छग ब्यूरो रिपोर्ट
कटघोरा का 73 वर्षीय बुजुर्ग डिस्चार्ज होते ही फूट-फूटकर रो दिए,कहा- एम्स के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने की खूब सेवा, मेरा बचना चमत्कार से कम नहीं…….
कोरोना वायरस को लेकर आज छत्तीसगढ़ से एक सुखद खबर सामने आई,कोरबा कटघोरा के एक 73 वर्षीय बुजुर्ग स्वस्थ होकर घर लौट गए।वे 16 वर्षीय बालक के संपर्क में आने वाले पहले शख्स थे।उसकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई थी।इसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस बुजुर्ग पर अधिक घातक होता है. अधिक उम्र वालों का रिकवरी चांस बहुत कम होता है, ऐसा ही मामला विदेशों में देखने को मिला. इटली से एक खबर आई थी वहां बुजुर्गों की हालात बेहद खराब है. बुजुर्गों को बचाना मुश्किल होता है,लेकिन एम्स रायपुर के डॉक्टरों के सेवा भाव ने असंभव कार्य को संभव कर दिखाया।
ताली बजाकर किया विदा…..
इससे पहले एम्स से वह रवाना होने लगा तो वार्ड के भीतर और बाहर सभी डॉक्टरों, नर्सों, और बाकी चिकित्सा कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उसे विदा किया, और उसे सावधानी से रहने को भी कहा।