राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट……
तखतपुर स्थित पुराना थाना में लगी भीषण आग…माल खाने में रखे सामान हुए जलकर खाक……
तखतपुर-शहर के पुराना पुलिस थाना में मंगलवार सुबह तड़के 3:30 पर् आग लग गयी।आग के चपेट में पुराने रिकार्ड और माल खाने में रखे जप्त शराब,फटाके सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए।थाना प्रभारी सहित लोगो के द्वारा आग पर काबू पाने सार्थक प्रयास किया गया।आग लगने के कारण की जानकारी नही मिल सकी है।
वार्ड 1 में स्थित पुराना थाना में सुबेरे 3:30 को आग की लपटें देख लोगो मे हड़कम्प मच गया।लोगो ने इसकी सूचना थाना प्रभारी पारस पटेल को दी।सूचना पर थाना प्रभारी स्टाफ सहित मौके पर पहुचे।लेकिन आग बुझाने सर्वप्रथम पानी टैंकर उपलब्ध न होना, समस्या का सामना करना पड़ा।
नगरपालिका में पानी टैंकर की व्यवस्था नही होने के कारण,आग पर् काबू नही पाया जा सका।बारिश के कारण भी व्यवधान उत्पन्न हुआ।वार्ड वासी द्वारा पाइप आदि साधनो के माध्यम से आग पर् काबू करने का सार्थक प्रयास किया।इसी दरमियान दमकल भी पहुच गया और घंटो मसक्कत के बाद आग पर् काबू पा लिया गया।आगजनी की इस घटना में जप्त समान जल कर खाक हो गए।
इस दौरान थाना प्रभारी स्टाफ सहित आग बुझाने की पूरी प्रक्रिया में डटे रहे।
ISB24NEWS Online News Portal

