छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर चकरभांठा:-थाना चकरभाठा में मुखबिर की सूचना पाकर भाटापारा चकरभाठा में लॉक डाउन के दौरान शराब भट्टी बंद रहने से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी , सुखनंदन पटेल पटेल एवं स्टाफ द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर ग्राम नगाराडीह ओवरब्रिज के पास चकरभाठा एवं भाटापारा चकरभाठा में आबकारी एक्ट के तहत कारवाही किया गया है जिसमें ग्राम नगर आदि में आरोपी जयशंकर रात्रे पिता त्रिलोचन रात्रे उम्र अठाईस वर्ष साकिन ओवरब्रीज चकरभाठा के पास आरोपी पुरुषोत्तम वर्मा उर्फ परस वर्मा पिता बरातू वर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन भाठापारा वार्ड क्रमांक 9 चकरभाठा एवं भाठापारा चकरभाठा में आरोपी अजय वर्मा उर्फ भालू पिता आशीष वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 9 भाठापारा शुभम वर्मा पिता स्वर्गीय अभिमन्यु वर्मा उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक एवं अजय वर्मा जितेंद्र उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 9 भाठापारा चकरभाठा के कब्जे से अवैध शराब 34 लीटर कीमती ₹6800 जप्त कर और आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
ISB24NEWS Online News Portal

