Breaking News

महिला मित्र टीम गठित कर,,महिलाओं के आवश्यकता चीजो को उन तक पहुचाने के लिए पुलिस ने किया पहल,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर:-कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण लाभ डाउन होने से महिलाओं को आवश्यक व्यक्तिगत सामग्री एवं मेडिकल सामग्री लेने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए थाना द्वारा संचालित पुलिस महिला मित्र टीम की मदद से गरीब वर्ग के महिलाएं साधन ना हो पाने या इन्हीं अन्य कारणों से मेडिकल शॉप तक जाकर सेनिटरी नैपकिन याबइस प्रकार की आवश्यक व्यक्तिगत मेडिकल सामग्री लेने नहीं जा पा रही है ऐसे गरीब स्लम एरिया झुग्गी,झोपड़ी घरेलू कार्य करने वाली अटल आवास गरीब अकेले निवास करने वाली महिलाओं दिहाड़ी काम करने वाली गरीब महिलाओं को एनजीओ व्यापारिक प्रतिष्ठानों जैसे अपोलो फार्मेसी बिलासपुर फार्मा, विद्यानगर रसोई होटल त्रिपुरा, मेडिकल स्टोर मेडिकल स्टोर घनश्याम होम्स व्यापार बिहार महेश चौक से राजकुमार शेट्टी एवं पार्षद साईं भास्कर अन्य सहयोगियों की सहायता से तार बाहर पुलिस ने ठाना है कि ऐसी तमाम महिलाओं को जो झिझक के के कारण या गरीबी के कारण या अन्य किसी कारण से अपनी आवश्यकता की चीजें जैसे सेनेटरी पैड सेनिटीजर मास्क का आदि खरीद नहीं सकती उन्हें बार-बार पुलिस महिला मित्र टीम सहायता व आवश्यक सामग्रियों निशुल्क वितरण करने का कार्य करेगी समस्त कार्य मे पुलिस अधीक्षक प्रशांत शर्मा, अति पु, अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, अति पु,अधीक्षक, ग्रामीण आर एन यादव के मार्गदर्शन में तारबाहर थानां प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य केसाथ महिलाआरक्षक जिज्ञासा कौशिक,महिला आरक्षक उत्तरी भारती सामिल होकर एवं महिला मित्र टीम के विशेष सहयोग मिल रहा है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …