छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
कोरोना महामारी के चपेट में पूरे देश आ गया जिसके चलते लॉक डाउन का अवधी 3 मई तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया, तब से मुंगेली ज़िला में काफी कड़ाई के साथ पालन किया जा रहा था,, पर नए गाइड लाइन जारी होने के बाद दुकाने,ब्यासाय आदि खोलने व समय निर्धारित किया गया जिसमें मुंगेली जिला में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया,, जिसका परिपालन हेतु डीएसपी साधना सिंह ,जरहागांव थाना प्रभारी जय कुमार राठौर पुलिस टीम के साथ बरेला चेकपोस्ट में आने जाने वालो पर कड़ाई से पूछ ताछ जारी कर दिया,,
शासकीय कर्मचारी ज्यादातर आये सपड पर,,
जब डीएसपी साधना सिंह व थाना प्रभारी जय कुमार राठौर बरेला चेकपोस्ट में शाम को पहुँचे तो वहाँ पर आम जनता तो कम आते जाते नजर आए ,पर शासकीय कर्मचारी ड्यूटी के बाद बरेला चेक पोस्ट पर आकर रुकना पड़ा,, डीएसपी साधना सिंह सभी को कड़ाई से जांच व शक्त हिदायत देते रहे,, अनेको ने कलेक्टर के नाम लिए तो मेडम ने कलेक्टर से बात कराकर पुष्टी करने की बात किया गया,, स्पस्ट होने केबाद रजिस्टर में नाम पता ड्यूटी स्थल के बारे में दर्ज करने के पश्चात जाने की अनुमति दिया जा रहा था,,