Breaking News

मुंगेली जिले में गुटखा,तम्बाकुऔर गुड़ाखू के क्रय- विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रबंधित,, तो वही मोबाइल रिचार्ज के साथ खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां छूट,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

जिले में गुटखा, तम्बाकू और गुड़ाखू के क्रय-विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित

मुंगेली 23 अप्रैल 2020// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां बताया कि कतिपय लोगों द्वारा गुटखा, तम्बाकू और गुड़ाखू का सेवन कर जगह-जगह थूक दिया जाता है। जिसके फलस्वरूप नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को बल मिलता है। इसे देखते हुए उन्होने जिले मे गुटखा, तम्बाकू और गुड़ाखू के सेवन को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। यहां आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इस आदेश का उल्लघंन किये जाने पर धारा 188 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. भुरे ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है जो विश्व के विभिन्न देशों में कुछ ही हफ्तों में महामारी का रूप ले रही है। स्वास्थ्य की दृष्टि से उन्होने जिले में गुटखा, तम्बाकू और गुड़ाखू का सेवन को तत्काल प्रतिबंधित किया है।

नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण हेतु घोषित लाॅकडाउन में मोबाईल रिचार्ज फेसिलिटीज की दुकाने और शहरी क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां छूट

मुंगेली 23 अप्रैल 2020// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां बताया कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण हेतु घोषित लाॅकडाउन में मोबाईल रिचार्ज फेसिलिटीज की दुकाने और शहरी क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां जैसेः- बे्रड बनाने वाले फैक्ट्रियां दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट, आटा मील, दाल मील इत्यादि को छूट दी गयी है। इसी तरह वाणिज्यिक एवं निजी संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक किताबों की दुकानें और बिजली के पखें के दुकानों को भी छूट दी गयी है। उन्होने दुकान के संचालकों को नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भारत शासन, राज्य शासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाईड लाईन एवं एडवाईजरी और सोशन डिटेसिंग का पालन करते हुए दुकान प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही संचालित करने के निर्देश दिये है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …