छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुंगेली जिले में सिंचाई परियोजनाओं, एनीकट एवं नहर लाइनिंग कार्य पूर्ण होने पर सिंचाई रकबे में होगी वृद्धि
मुंगेली 23 अप्रैल 2020// मुंगेली जिला मुख्यतः कृषि पर निर्भर है जिसके फलस्वरूप लाॅकडाउन में भी यहां बडे़ पैमाने पर सिंचाई परियोजनाओं, एनीकट और नहर लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है। इन कार्यो के पूर्ण होने पर सिंचाई के रकबें में वृद्धि होगी । इससे किसानों में समृद्धि आएगी। जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री एन. एस. राज ने आज यहां बताया कि जिले के विकास खण्ड लोरमी में मनियारी नदी का ग्राम कंसरा में चार करोड 26 लाख 87 हजार रूपयें की लागत से एनीकट का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य से लगभग 1 हजार परिवार को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। इसी तरह सहसपुर व्यपवर्तन और लोरमी वितरक नहर में भी लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि लाॅकडाउन मे लोगों को रोजगार देने के लिए बघर्रा जलाशय का सुदृढीकरण और अमरपुर मेें एनीकट का निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यो में भी 1 हजार लोग शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर रहे है। उन्होने बताया कि आगर व्यपवर्तन योजना के अंतर्गत निर्मित नहरों तथा डी. वन नहर के वितरक नहर में लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह डी. वन नहर में कुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री राज ने बताया कि लोरमी विकास खण्ड में लगभग 89 वर्ष पुरानी खुड़िया जलाशय महत्वपूर्ण वृहद परियोजना और मुंगेली विकास खण्ड मेे ंिस्थत आगर व्यपवर्तन योजना दूसरी महत्वपूर्ण योजना है। इन योजनाओं मे भी पुनरूद्धार एवं नहर लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मे सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है। श्रमिको को मास्क वितरण किया गया है। श्रमिको द्वारा मास्क लगाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। श्रमिको को हाथ सफाई करने के लिए सेनेटाइजर दिया गया है। जिसके फलस्वरूप श्रमिको द्वारा भय मुक्त होकर कार्य किया जा रहा है।