छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
गरीबी रेखा श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा एक किलो ग्राम चना निःशुल्क
माह अप्रैल से जून तक दिया जाएगा चना
मुंगेली ,- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किये गये राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के मद्देनजर अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निशक्तजन राशन कार्ड धारकों को माह अप्रैल से माह जून तक एक किलो ग्राम चना निःशुल्क दिया जाएगा । राशन कार्ड धारकों को चना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दिया जाएगा । कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले के सभी 368 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालको को अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निशक्तजन राशन कार्ड धारकों को माह अप्रैल से निःशुल्क चना वितरण करने के निर्देश दिये है। उन्होने राशन कार्ड धारकों को माह अप्रैल मे चने के अतिरिक्त आंबटन एवं वितरण की जानकारी ग्राम पंचायतो में मुनादी करा कर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है।