चकरभांठा पुलिस ने 6जुआरियो तथा सिरगिट्टी पुलिस के साथ मस्तुरी पुलिस ने धारा 144 के उलंघन करने वालो पर किया कार्यवाही,,

छग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर चकरभांठा:–कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम एवं अवैध शराब और जुआ कारवाही हेतु थाना चकरभाठा थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल कौन स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र में लाभ डाउन के नियमों का उल्लंघन करते ग्राम बरा दुर्ग डी रोड नर्सरी में जुआ खेलने की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ थाना प्रभारी स्टाफ योजनाबद्ध तरीके से ग्राम पहुंचकर करवाई किया जहां ,सुनील कुमार ,अशोक कुमार अमरनाथ आर्या ,अमित सिंह ,लक्षमण मलपहरी, विजय कुमार मंडकलर,कमलेश कैवर्त, को शोसल सिस्टेंस के उलंघन करते हुवे काट पत्ती पत्ती से रुपये से दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए उक्त जुआरियो के पास एवं फड़ से 10170बावन पत्ती ताश एक बोरी फट्टी जब्त कर कार्यवाही किया गया,उक्त जुआरियो को विधिवत गिरफ्तार किया गया जीने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज गया घटम स्थल के पास से 20 नग मोटर सायकिल व्व 25 नग मोबाइल जप्त किया गया।

सिरगिट्टी;-लॉक डाउन के उलंघन करने वाले दुकान संचालक के विरुद्ध  सिरगिट्टी पुलिस ने किया कार्यवाही

जिला  दण्डाधिकारी  बिलासपुर के परिपालन में सिरगिट्टी पुलिस  द्वारा आवागमन करने वालो  तथा दुकानदारों को  समझाइस देकर नियमो का पालन   कराया जा रहा था,, रविवार व बुधवार  को किराना दुकांनखिने को प्रतिबंश लगाया गया   था पर अरविंद केशरवानी पिता रमेश चंद केशरवानी निवासी कालोनी तिफरा   के द्वारा नियम का उलंघन  किया जा रहा था जिस पर धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यालय में पेश किया गया है।

मस्तूरी:-  धारा 144 का उलंघन कर रहे लोगों पर  मस्तुरी पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाई  जारी,,

मस्तुरी  थाना के द्वारा लगातार पुलिस टीम  ने गस्त  पेट्रोलिंग  कर लोगों को 144 धारा के कड़ाई से पालन  करने हेतु  समझाइस दिया जा रहा है परंतु मस्तूरी जोन्धरा के पास भीड़ लगाकर  अनावश्यक खडे रहे  पुलिस की देखकर वह से लोग भाग गए परब गौकरण सिंह ठाकुर,पिता श्री स्व  मालिक सिंह ठाकुर निवासी  किरारी  के  द्वारा उलंघन करते पाया गया  जिसे मौके पर पंचनामा तैयार कर 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …