बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल,ने स्वयं के साथ पूरे पुलिस स्टाफ का कराया कोरोना टेस्ट,,

छग   ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

*पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने स्वयं अपना और पुलिस स्टाफ का कराया कोरानाटेस्ट*

बिलासपुर पुलिस के कप्तान सहित समस्त पुलिस स्टाफ का कोरोना टेस्ट प्रारम्भ
लोगो से सीधे संपर्क में आने वाले स्टाफ की जांच पहले
ट्रेफिक ड्यूटी, पेट्रोलिंग ड्यूटी साथ ही थाना प्रभारियों समेत कुल 51 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की जांच पहले दिन कराई गई
साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के 65 अधिकारी/कर्मचारियों की हेल्थ चेकअप की गई

पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा बिलासपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के पहल पर दिनांक 29-04-2020 से बिलासागुडी में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का कोराना टेस्ट और हेल्थ चेकअप प्रारम्भ किया गया,,वर्तमान में जिले धारा144 प्रभावी है इस वजह पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू कराने में फिल्ड पर डटे हुए है तथा आम नागरिकों के सीधे संपर्क में भी है जिस कारण पुलिसकर्मियों में भी कोराना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है,,चूंकि पुलिसकर्मी कोराना और जनता के बीच ढाल के तौर पर खड़े है तथा उन्हें भी संक्रमण मुक्त रहना आवश्यक है तभी आम नागरिकों की बेहतर सुरक्षा की जा सकती है इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों का कोराना टेस्ट कराया जा रहा है,,फिल्ड पे ड्यूटी कर रहे लोगो का चरणबद्ध तरीके से टेस्ट कराया जा रहा है जिसमें आम जनता के सीधे संपर्क में आने वाले ट्रेफिक के अधिकारी व जवान,,फिक्स प्वाइंट ड्यूटी व पेट्रोलिंग ड्यूटी में लगे अधिकारी व जवान तथा कुछ थाना प्रभारियों को मिलाकर पहले दिन कुल 51 लोगो का कोराना टेस्ट किया जा रहा है साथ ही बुजुर्गों में कोवीड का अधिक प्रभाव देखा गया इसे ध्यान में रखते हुए 50 वर्ष या इससे ऊपर के सभी पुलिसकर्मियों कि स्वास्थ्य जांच भी आज ही कराई जा रही है जिनका पृथक से कोराना टेस्ट भी होगा आज 50 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के कुल 65 पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच कराई ,,यह जांच आगामी कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगी और पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारियों का कोराना टेस्ट कराया जाएगा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Glory Casino Bangladesh.7970 (2)

🔊 Listen to this Glory Casino Bangladesh ▶️ PLAY Содержимое Glory Casino Login: Easy Access …