Breaking News

शहर में फलफूल रहा अवैध तरीक़े से शराब और नशीले इंजेक्शन का कारोबार वार्डवासियों सहित पार्षद ने कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी पारस पटेल से लगाई गुहार,,

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट….

शहर में फलफूल रहा अवैध तरीके से शराब और नशीले इंजेक्शन का कारोबार,वार्डवासी सहित पार्षद ने कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी से लगाई गुहार…..

तखतपुर(बिलासपुर)-लॉक डाउन के कारण शहर में सभी शराब दुकान बंद चल रहे है।पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है।लगातार नशेड़ी और नशा के कारोबारियों के धरपकड़ के बावजूद अवैध वस्तुओ के कारोबारी के व्यवसाय पर् कोई प्रतिबंध नही लग पा रहा है।लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस निगरानी रखते हुए कड़ी कार्यवाही कर रही है।पर नशा के कारोबारियों द्वारा शहर के वार्डो में खुलेआम शराब,गांजा,नशीला इंजेक्शन बेची जा रही है।इसी विषय पर् वार्डवासी सहित वार्ड 8 के पार्षद श्रीमती प्रतिभा काशी देवांगन जी और वार्ड 10 के पार्षद कैलाश देवांगन जी द्वारा संयुक्त रूप से थाना प्रभारी को लिखित शिकायत में ज्ञापन दिया गया।उनके द्वारा कहा गया कि हमारे वार्डो में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा काफी लंबे समय से अवैध रूप से दारू,नशीला इंजेक्शन,नशीला दवा,गांजा बिक रहा है।जिससे वार्डवासी खासकर महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कभी कभी नशेड़ियों से विवाद की स्थिति भी बन जाता है। विषयवस्तु पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया, एवम ज्ञापन में एक संदेही का नाम भी उजागर किया गया।इस पर थाना प्रभारी ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में शराब और नशीले वस्तुओ का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है।जगह जगह पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा है।।लोगो का आना जाना बंद है।पर पुलिस की सख्ती के बावजूद नशा के कारोबारी शराब और नशा के वस्तुओ को इधर से उधर कैसे पहुचा रहे है।ये यक्ष प्रश्न है।ज्ञापन देने में वार्ड पार्षद सहित संजयदेवांगन,शिवकुमार,जयराम,सुरेश,बलराम,मूलचंद,कौशिल्या,राधा,मालती,प्रेमलता,अंजनी,देवकी,आशा एवम अन्य लोग मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …