पार्षद ईश्वर देवांगन ने लगाया चावल वितरण में पक्षपात करने का आरोप

छग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट

चावल वितरण में पक्षपात बंद करने एवं सूचीबद्ध हितग्राहियों को तत्काल राशन कार्ड जारी कराने की मांग*
तखतपुर:- पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन के द्वारा वार्ड 07 के अतिरिक्त सभी 15 वार्ड के पात्र हितग्राहियों को लंबित राशन कार्ड जारी नही किये जाने तथा निकाय द्वारा किए जा रहे चावल वितरण में बरती जा रही पक्षपात को गरीबो के साथ मजाक एवं उनके स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। श्री देवांगन के द्वारा तहसीलदार एवं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को प्रेषित पत्र में मांग किया गया है कि 6 से 8 माह से लंबित एपीएल एवं बीपीएल कार्ड धारियों को तत्काल राशन कार्ड जारी किए जाय तथा राशन कार्ड विहीन परिवारों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं चावल में वितरण में सत्ताधारी दल द्वारा किये जा रहे भेदभाव रवैये के विरुद्ध मोर्चा खोला गया है तथापि कार्यालय को जारी पत्र में कहा गया है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी नगर सरकार हितग्राहियो में भेदभाव करने से बाज नही आ रहा है इस विकट परिस्थिति में भी नगर प्रमुख के द्वारा दलीय भावना से प्रेरित होकर गरीबो के आत्मसम्मान को ठेस पहुचाने के कुत्सित प्रयास को निन्दाजनक कहा है। छग राज्य खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत नौकरीपेशा एवं करदाता को एपीएल एवँ शेष सभी हितग्राहियो को बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्र माना गया है किंतु नगर सरकार की उदासीनता के परिणामस्वरूप पात्र हितग्राही राशन कार्ड से वंचित हो रहे है।इन हितग्राहियो का राशन कार्ड तत्काल जारी किए जाने मांग के साथ ही निकाय द्वारा चावल वितरण हेतु किन हितग्राहियो का चयन किया गया है, अब तक कितने हितग्राहियो को चावल वितरण किया गया है कितने हितग्राही लंबित हैं कब तक वितरण कर लिया जाएगा ततसंबंध में सामान्य सभा की विशेष बैठक अविलम्ब आहूत कर स्थिति स्पष्ट करने की मांग के साथ ही पक्षपात पूर्ण रवैये के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दिया गया है।आवेदन की प्रतिलिपि नगर पालिका अध्यक्ष को भी प्रेषित किया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …