छग ब्यूरो रिपोर्ट
शराब और पान-मसाला दुकाने खुलेगी ,ठेकों की लौटेगी रौनक , लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा पूरा ध्यान , लॉकडाउन 3.0 ने किया लोगों को खुश,ज्यादातर इलाकों में 4 मई से नई सुबह की होगी शुरुआत्……
छत्तीसगढ़:-लॉकडाउन 3.0 में शराब और पान गुटखा की दुकानों को मिलने वाली छूट से करोड़ों लोगों की बांछे खुल गई है | खासकर मदिरा प्रेमियों के लिए | कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है | हालांकि लॉकडाउन को अब दो हफ्तों के लिए बढ़ाकर 17 मई तक लागू कर दिया गया है |
हालांकि इस बार बढ़ाए गए लॉकडाउन में कई रियायतें भी दी गई है | इनमें शराब की बिक्री को भी मंजूरी दी गई है | लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, पान, गुटखा, तंबाकू आदि खाने की इजाजत नहीं होगी | हालांकि, न्यूनतम छह फुट की दूरी ग्राहकों के बीच सुनिश्चित करने के बाद शराब, पान, तंबाकू की बिक्री करने की इजाजत होगी तथा दुकान पर एक समय में पांच से अधिक ग्राहकों को इजाजत नहीं होंगे |
लॉकडाउन 3.0 में सभी जोन में शराब की अनुमति दी गई है | इसके साथ ही पान मसाला, गुटखा और तम्बाकू को बेचने की इजाजत भी दी गई है | हालांकि सिर्फ कंटेन्मेंट जोन में ही शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी | साथ ही शराब आदि की बिक्री सिर्फ दुकानों पर ही की जा सकेगी | बैठा कर पिलाने की इजाजत नहीं दी गई है क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़ पान मसाला बीडी सिगरेट पीने की दुकानों और शराब की दुकानों पर ही लगेगी और जहां संक्रमण फैलने के संभावना बनी रहेगी।