Breaking News

कर्तब्य और राष्ट्र भक्ति की मिसाल है कोरोना वारियर्स,, हर्षिता पांडेय ने की सम्मान अभियान की शुरूवात,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

कर्तव्यऔऱ राष्ट्रभक्ति की मिसाल है कॅरोना वारियर्स
हर्षिता पांडेय ने की तखतपुर में सम्मान अभियान की शुरुआत*
तख़तपुर:-वैश्विक महामारी कोरोना से युद्ध करने के लिए कोरेना वारियर का महत्वपूर्ण स्थान है जिन्होंने अपने कर्तव्य के साथ-साथ राष्ट्र के नागरिकों के लिए पूरी तन्मयताV के साथ अपना जीवन लगा दिया है।
विश्व में यह सबसे कठिन दौर है जिसमे मानव अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है ।
ऐसी स्थिति में कॅरोना से लड़ने के लिए और देश के नागरिकों की रक्षा के लिए जुटे हुए डॉक्टर्स स्वास्थ्य विभाग के सभी सभी वारियर पुलिस विभाग स्वच्छता और सभी कार्यपालिक वारीयर अपने कर्तव्य के साथ-साथ राष्ट्रीय योद्धा के रूप में पहचाने जा रहे हैं।
राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर तखतपुर मैं भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में कोरोना वायरस का आज नागरिक हस्ताक्षरित अभिनंदन और सम्मान पत्र पुलिस विभाग को सौंपा गया ।
अभिनंदन पत्र सौंपते हुए भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि जिन्होंने अपने कर्तव्य एवं राष्ट्रहित में खरा उतरते हुए भारत में कॅरोना की स्थिति को नियंत्रित करने का कार्य किया।इनका सम्मान करना हमारा फर्ज है
तखतपुर क्षेत्र में कॅरोना वारियर सम्मान अभियान की शुरुआत आज से किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडे प्रदीप कौशिक शिव देवांगन चंद्रकांत द्विवेदी लव पांडेय माधव देवांगन सुरेन्द्र कोशले नयनलाल साहू सुरेश शर्मा विश्वनात यादव श्री गजबे कोमल ठाकुर ज्ञान सिंह ठाकुर ओंकार सोनी इस्लाम अंसारी बसंत सोनी अजय यादव नर्मदा धुरी डॉ नवीन पाली मोनु सेमर राजेश सोनी इस्लाम अंसारी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …