Breaking News

बजट में मिला पुलिस विभाग को राहत,पुलिस आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक रिस्पांस भत्ता,,

 छ. ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

रायपुर :-प्रदेश में कानून-व्यवस्था और जान माल की रक्षा संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग में जिला कार्यपालिक बल के आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अमले रिस्पांस भत्ता दिया जाएगा .इसके लिए बजट में 45.84 करोड़ रुपया का प्रावधान रखा गया है .प्राकृतिक या मानव जनित आपदा की स्थिति में निपटने के लिए प्रदेश में तैनात एसडीआरएफ के जवानों को मानदेय के 50% की दर से जोखिम भत्ता दिया जाएगा इसके लिए दो करोड़ खर्च किए जाएंगे पुलिस बल की विभिन्न शाखाओं में कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए 2000 नवीन पदों का सृजन किया जाएगा .5 नए थाना तक चौकी का थाने में उन्नयन के लिए ₹10 करोड़ का प्रावधान तथा पांच थानों वाली चौकी भवन के लिए निर्माण के लिए 12.5 करोड की राशि रखी गई है.

  रायपुर में केंद्रीय जेल बिलासपुर में विशेष सेल

रायपुर केंद्रीय जेल में कैदियों की संख्या तथा जेल भवन के निर्माण के लिए अतिरिक्त स्थान के अभाव को देखते हुए नई केंद्रीय जेल की स्थापना की जाएगी बिलासपुर में 1500 क्षमता वाली विशेष जेल तथा बेमेतरा में 200 बंदी क्षमता वाली खुली जेल का निर्माण किया जाएगा न्यायालय भवन आवासीय भवनों के निर्माण के लिए ₹140 का प्रावधान है 50 सिविल न्यायाधीश वर्ग दो न्यायालय की स्थापना की जाएगी इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान है ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

केंद्रीय राज्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने 125 कन्याओं को कराया कन्या भोज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट केंद्रीय राज्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने …