छग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर:-रतनपुर से 10 किलोमीटर दूर नवागाँव मोहदा के सावरा मोहल्ले में गरीबो के लिए निर्मित इंदिरा आवास मकान व जमीनों की खरीदी बिक्री जोरो पर की जा रही है ये इंदिरा आवास मकान सावरा जनजाति लोगो की है जो बेहद गरीब और अपना जीवन यापन साप दिखाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते है इस संबंध में जानकारी जुटाई गई तो सावरा समुदाय के मुखिया व सावरा मोहल्ले वार्ड के पंचायत प्रतिनिधि पंच दिलीप सौरा ने जानकारी दी कि शासन के योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित इंदिरा आवास व जमीनों की बिक्री व खरीदी बेधड़क होकर धड़ल्ले रूप से पंचायत प्रतिनिधियों के मिलीभगत से हुवा है गाँव के ही रसूकदार लोगो के द्वारा ये आवास मकान की खरीदी की गई है जिस तरफ गांव व पंचायत प्रतिनिधियों का ध्यान नही गया इंदिरा आवास मकान को बेचने वालों में राजेन्द्र सावरा पिता चंदन सावरा के इंदिरा आवास मकान को हनुमान साहू के पिता शत्रुहन उर्फ साधु साहू के द्वारा खरीदा गया है उसी प्रकार इंदिरा आवास के लिए आवंटित जमीन नामी सावरा पिता पति सावरा के जमीन को पंचायत प्रतिनिधि व उपसरपंच महावीर साहू कांग्रेस नेता के द्वारा मिलीभगत कर खरीदा गया है एक और इंदिरा आवास मकान भगवानदीन साहू के मकान को भगवत ने खरीदा था अब उस इंदिरा आवास मकान को मल्लू जायसवाल पिता रामझूल जायसवाल के द्वारा 2लाख 80 हजार रुपए में खरीदा गया है ये सब शासन के योजनाओं से निर्मित इंदिरा आवास मकान व जमीनों की खरीदी बिक्री नवागाँव मोहदा पंचायत के भूतपूर्व सरपंच चंद्रिका माखन सिदार व उपसरपंच मधुबाला महावीर साहू के 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुवा जिस पर इन लोग का ध्यान कभी नही गया ये सब इंदिरा आवास मकान व जमीनों की खरीदी बिक्री करना कानून अपराध की श्रेणी में आता है न किसी को इंदिरा आवास योजना से निर्मित मकान व जमीन को खरीदने व बेचने का अधिकार नही है ये सब मिलीभगत के कारण हुवा है जिससे ग्रामीणों व गरीबो में आक्रोश व्याप्त है।