छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया क्वारेंटाइन सेंटर पंडरभट्ठा का औंचक निरीक्षण
मुंगेली:- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए अन्य राज्यो तथा बाहर से आने वाले श्रमिको एवं मजदूरो के लिए स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर का लगातार निरीक्षण और क्वारेंटाइन सेंटर के लिए नियुक्त अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। इसी कड़ी मे कलेक्टर डाॅ. भुरे और जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रवण ने आज संयुक्त रूप से मुंगेली विकास खण्ड के ग्राम पंडरभट्ठा मे वीर शहीद धनंजय सिंह स्मृति मे संचालित शासकीय उच्च माध्य. शाला पंडरभट्ठा मे स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर का औंचक निरीक्षण किया और उन्होने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से पहुॅचे पंडरभट्ठा मे स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर में 8 क्वारेंटाइन श्रमिको के बारे मे जानकारी प्राप्त की । उन्होने कहा कि क्वारेंटाइन श्रमिको को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए और उन्होने संबंधितो को सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए क्वारेंटाइन श्रमिको को निर्धारित अवधि मे भोजन, पेयजल और सेनेटाइजर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।