प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने श्रमिको के लिए ट्रेन की ब्यवस्था कर उन्हें जमी पर कदम रखने को दिया उपहार,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ट्रेन की व्यवस्था कर श्रमिको का किया उपकारअपनी जमी पर कदम रखते ही गदगद हुए श्रमिक

मुगेली:- श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा गुजरात की राजधानी गांधी नगर (अहमदाबाद) से बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पहुॅचे मुंगेली जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदेली के श्रमिक श्री रामा, ग्राम मारूकापा के श्री लालचंद एवं श्रीमति ललिता ने बताया कि घर से लगभग एक हजार किलो मीटर दूर काम करते हुए जब कोरोना शब्द पहली बार सुना तो ज्यादा कुछ समझ नही आया । फिर लाॅकडाउन हुआ और सब कुछ बंद होने लगा । ये देखकर थोडी घबराहट हुई, क्योकि ये सब इसके पहले कभी जीवन मे नही देखा था। जहाॅ काम कर रहे थे, वही रहकर दिन गुजराने लगे। जो पैसे उसने वहां कमाये थे, धीरे-धीरे खत्म हो गये थे। गुजरात से अपने गांव आने के लिए न कोई साधन था, और न ही पैसे थे, मन व्याकुल होने लगा, यही ख्याल आता था कि कभी अपने घर वापस पहुॅच पाएंगे की नही। ऐसे समय मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वापस घर आने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था कर हम जैसे श्रमिको के प्रति उपकार किया । मुख्यमंत्री के उपकार को भुलाया नही जा सकेगा।
श्रमिक श्री रामा , लालचंद और श्रीमति ललिता ने बताया वे सभी रोजी-रोटी के लिए गुजरात राज्य गये थे। उनके द्वारा नियमित रूप से रोजी-रोटी के लिए कार्य किया जा रहा था । ऐसे समय मे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन की घोषणा हो गयी। उनके काम धन्धे बंद हो गये । उनके द्वारा कमाये गये राशि धीरे-धीरे खत्म हो गया, घर वापसी के लिए न कोई साधन था और न ही पैसे थे। ऐसे समय मे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुरू कर श्रमिको के प्रति उपकार किया । वह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आज बिलासपुर पहॅुचेे है और यहां कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अगवाई मे जिले की टीम ने उन्हे रिसीव किया और उनकी स्वास्थ्य जांच कराया गया । अपनी जमी पर कदम रखते ही वे गदगद हो गये । इनके लिए उन्होने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री ने सही समय पर उनके लिए ट्रेन की व्यवस्था कर उनके घर वापसी की राह आसान की ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने वाले आरोपीगण पुलिस के गिरफ्त में

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने …