छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए
एक्टिव सर्विलेंस टीम का प्रशिक्षण
मुंगेली:/ छत्तीसगढ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रमण से रोकथाम और बचाव के दृष्टि से जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में एक्टिव सर्विलेंस टीम का गठन किया गया हैं। जो सर्वेक्षण के साथ-साथ बचाव व सुरक्षा के लिये जनजागरूकता, प्रचार-प्रसार करते हुए आवश्यक सहायता भी करेगी। एक्टिव सर्विलेंन्स टीम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को नियुक्त किया गया हैं – जिसके सहायता के लिये खंडस्तरीय सर्विलेंस टीम गठित की गई हैं। गठित एक्टिव सर्विलेंस टीम का प्रशिक्षण जिले के नगरीय निकाय, तीनो जनपद मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में आज 11.00 बजे सम्पन्न हुआ। जिला मुख्यालय मुंगेली में डाॅ. जे.पी. मिश्र विज्ञान महाविद्यालय, लोरमी जनपद में बालक उच्चतर माध्यमिक शाला तथा पथरिया जनपद में अवंती बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय में मास्टर ट्रेनर समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक (सीएसी) एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा एक्टिव सर्विलेंस दल को प्रशिक्षण दिया गया । खंड स्तरीय एक्टिव सर्विलेंस टीम कन्टेमेंट जोन में सर्दी, बुखार, खासी, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण वाले व्यक्तियों के पता लगाने का कार्य करेंगे । जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की सहायता एवं एक्टिव सर्विलेंस हेतु विकासखंड स्तर पर दल गठित किया गया है।
Check Also
Meet single black guys seeking white ladies
🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …