Breaking News

कलेक्टर ने अधिक मूल्य पर नमक बेचे जाने पर दी गई सख़्त चेतावनी,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेटछ(7389105897ग ब्यूरोचीफ बेनेट(7389106897

अधिक मुल्य पर नमक बेचे जाने पर दी गई सख्त चेतावनी

कलेक्टर ने की लोगो से सजग रहने की अपील

मुंगेली :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार आज 12 मई को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग एवं स्थानीय निकाय मुंगेली के संयुक्त जांच द्वारा मुंगेली के आठ प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की गई । जिसमें 07 प्रतिष्ठानों में नमक अधिकतम खुदरा मुल्य के अनुसार वितरण पाया गया, जबकि एक अन्य किराना दुकान मे अधिक कीमत 20रू प्रतिकलो विक्रय किये जाने के कारण उन्हंे भविष्य के लिये सचेत करते हुये अधिकतम खुदारा मुल्य के अधीन निर्धारित दर पर ही विक्रय करने के निर्देश दिये गये । वर्तमान में जिले में नमक की कोई अभाव नही है। थोक एवं खुदरा व्यापारियों के पास आवश्यकतानुसार पर्याप्त नमक का स्टाॅक उपलब्ध है। जिला प्रशासन द्वारा लोंगों को अफवाहों से सजग रहने एवं अनावश्यक संग्रहण नही करने हेतु अपील की गई है। साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा नियत दर से अधिक दर पर नमक का विक्रय किये जाने पर संबंधित दुकानो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । जिला प्रशासन द्वारा सतत् रूप से प्रतिष्ठनों की आकस्मिक जांच की जा रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …