छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
उत्तर प्रदेश में फंसे अन्य राज्यो के नागरिकों के घर वापसी के लिए आॅनलाईन लिंक की सुविधा
मुंगेली :-देश व्यापी लाॅकडाउन मे उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यो मे फसे नागरिकों के घर वापसी के लिए आॅनलाईन लिंक की सुविधा प्रदान की गयी है । उत्तर प्रदेश में फसे नागरिको को अपने प्रदेश मे आने तथा अन्य प्रदेशों मे फसे नागरिको को वापस उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेश जाने हेतु आॅनलाईन आवेदन की सुविधा दी गयी है। अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश राज्य में आने के लिए आॅन लाईनhttp://jansunwai.up.nic.in/covid19_migrant_application_other के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश राज्य में फंसे हुये अन्य प्रदेश के नागरिकों की उनके प्रदेश में वापसी हेतु आवेदन के लिए आॅन लाईनhttp://jansunwai.up.nic.in/covid19_migrant_application_other है।
क्रमांक//नेताम
Check Also
भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …