बिलासपुर:- पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ पी शर्मा द्वारा लगातार निर्देष प्राप्त हो रहा था कि लॉकडाउन की स्थिति में भी अवैध काम करने वाले पर नियंत्रण रखा जावे एवं लगातार कार्यवाही को अंजाम दिया जाये जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक र्श्री आर एन यादव के मार्गदर्षन में दिनांक 14.05.2020 को सिविल लाईन पुलिस को दुरभाष पर सूचना मिली की उस्लापुर के पास एक व्यक्ति नषीली इन्जेक्षन रखकर बेचने का प्रयास कर रहा हैं कि सूचना पर थाना प््राभारी परिवेष तिवारी द्वारा सिविल लाईन पुलिस की टीम बनाकर रेड करने के लिए भेजा गया जहां सूचना स्थल उस्लापुर पुल के नीचे आरोपी अजय साहनी पिता बाबूलाल साहनी उम्र 28 साल सा0 उस्लापुर अटल आवास निवासी मिला जिसके पास एक थैले में रखा हुआ नग ऐमपुल नौरफिन नषीली दवा अवैध रूप से मिली जिसका कोई भी संतोस जनक दस्तावेज नही मिला जिस पर घटना स्थल पर ही आरोपी अजय साहनी पिता बाबूलाल साहनी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत्् कार्यवाही में लिया गया।
Check Also
Meet single black guys seeking white ladies
🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …