तख़तपुर थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने स्वसहायता समूह के लोन पर गड़बड़ घोटाला करने वाले ,,स्मार्ट 420,, को धर दबोचा,

 छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

लोन  में धोखा धड़ी करने वाले मास्टर माइंड को  तख़तपुर पुलिस ने  धर दबोचा,

  तख़तपुर  :-प्रार्थी सुरेंद्र पिता बाबूलाल साहू 25 वर्ष तत्कालीन शाखा प्रबंधक भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन शाखा तख़तपुर ने लिखित आवेदन शिकायत किया कि इनका बैंक ग्रामीण महिला समूह को स्वरोजगार/व्यवसाय करने के लिए लोन देती है, तथा महिलाएं साप्ताहिक लोन का क़िस्त अदा करती है, तात्कालिन ब्रान्च क्रेडिट मैनेजर विकास कंवर ने 08 हितग्राहियों की 194490 ₹ उनके खाता में डालने के लिए बैंक से निकालकर उनके खाता में नही डाला और उक्त रुपयों को लेकर बैंक से फरार हो गया, आवेदन जाँच पर थाना तख़तपुर में अपराध क्रमांक 370/18 धारा 420 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पिछले 09 महीनों से फरार आरोपी का लगातार पतासाजी की जा रही थी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर/ग्रामीण एवं श्रीमान SDOP कोटा के मार्गदर्शन में आरोपी विकास पिता सित्तुराम केंवट उम्र 23 वर्ष साकिन छाती थाना कुरुद जिला धमतरी को विशेष टीम भेजकर धमतरी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में शरद चन्द्रा, थाना प्रभारी, ए0एस0आई0 रामचंद्र सिंह, हेमसागर पटेल, प्र0 आर0 शिव साहू, आर0 राजेश डाहिरे, राजीव सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …