छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
शादी का झांसा देकर 4 वर्षो तक करता रहा दैहिक शोषण,,
बिलासपुर,, चकरभांठा:– क्षेत्र की घटना जहा अभिषेक कैशिक निवासी छतौना ने एक लंडकी को बहला फुसला कर शादी करने की झांसा में लिया उसके बाद लगातार 4 वर्षो तक युवती के साथ शाररिक संबंध बनाता रहा, जब लड़की के द्वारा शादी की बात कही गयी तो साफ इंकार कर दिया,, जिससे युवती ठगा महूसस कर कानून के दरवाजा खटखटाया,, प्रार्थिया लिखित थानां चकरभांठा में लिखित शिकायत दर्ज कराया,, जिस पर धारा 376 तथा पॉक्सो एक्ट बक अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया,मामले के गंभीरता को देखते हुवे तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर सुखनंदन पटेल द्वारा तत्काल पुलिस टीम घटित कर आरोपी अभिषेक कौशिक उर्फ सोनू पिता रिखी राम कौशिक उमराव20 वर्ष ग्राम छतौना का पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया।
ISB24NEWS Online News Portal


