राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट….
मयांजनी सामाजिक संस्था द्वारा घर बैठे कार्यक्रम आयोजित….प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा…..
तखतपुर(बिलासपुर)-लॉकडाउन के दौरान घरो में रह रहे लोगो को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सराहनीय पहल करते हुए।सामाजिक संस्था मयांजनी द्वारा इन दिनों ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई जा रही है।प्रतियोगिता से घर बैठे सभी वर्ग की प्रतिभाओ को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है।
मयांजनी सामाजिक संस्था तखतपुर के तत्वाधान में ‘मैं भी कोरोना वारियर’ नाम से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न प्रकार की विधाओ में फाइट कोरोना थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने घर बैठे ऑनलाइन तरीके से इसमें हिस्सा लिया जिसमें पेंटिंग के लिए
1. वंशिका ठाकुर – प्रथम
2. प्रमोद नरेश -द्वितीय
3. मेघा थवाईत -तृतीय
4. मानसी सोनी – 4th
5. दिव्यांशी थवाईत- 5th
6. रौनक थवाईत- 6th
इसीप्रकार नृत्य में रानी सोनी प्रथम और अदर क्रिएटिविटी(गिटार) में रवि राज सोनी को प्रथम चुना गया है।
पुरुष्कार वितरण प्रशासन की अनुमति के पश्चात किया जायेगा, जिसके संबंध में जानकारी विजेताओं को मयांजनी सामाजिक संस्था के सदस्य के.सी. कश्यप के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी।