बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती अपने घर पर शाम के समय काम काज में लगी हुई थी ,आरोपी शिवकुमार कैवर्त अशोक नगर बिलासपुर निवासी ने चुपके से तकरीबन शाम 6 बजे युवती की घर जा धमका चुकी युवती घर मे अकेली थी मौके के फायदा उठाते आरोपी ने प्यार करता हु कहकर युवती से छेड़छाड़ करना चालू कर दिया,,युवती के विरोध करने पर वहाँ से भाग निकला,,युवती थाना में जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, उक्त मामला को संज्ञान में लेते हुवे एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सरकण्डा थाना प्रभारी शनिप रात्रे पुलिस टीम के साथ आरोपी का पतासाजी करना चालू कर दिया,,आरोपी को भनक लगते ही भागने के फिराक में था,,पर सरकण्डा पुलिस आरोपी के घर पर दबिश देकर घेराबंदी कर घर मे धर दबोचा , थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, जिसे भादवि की धारा 354,454, के तहत कार्यवाहीं किया गया,,,
Check Also
भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …