राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट…
तखतपुर में क़ोरोना के मिले, चार पॉज़िटिव मरीज…..
तखतपुर(बिलासपुर)–श्रमिकों के प्रदेश वापसी के साथ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।देर शाम बिलासपुर जिले में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें चार तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं तो और एक मरीज मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला है। ये सभी बाहर से लौटे श्रमिक हैं,जो क्वारन्टीन सेंटर में थे।
बिलासपुर जिले के तखतपुर में 4 मजदूर युवकों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी तखतपुर के क्वारन्टीन सेन्टर सकर्रा (दिल्ली) करनकाँपा -खमरिया (दिल्ली), बेलसरी (दिल्ली ), ढनढन (गुजरात) में थे उन्हें अब बिलासपुर कोविड अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करा दिया गया है।
इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था
जो आज पॉजिटिव आया है।साथ ही उनके साथ वाले मजदूरों का दुबारा सेम्पल लिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 56 पहुंच गई है।