छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389205897)
एक लड़की के साथ तीन लड़के को संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर में अवैध कार्य करने वाले अपराधिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देश पुलिस अधीक्षक प्रशांत शर्मा बिलासपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा द्वारा लगातार लगातार थाना प्रभारीयोे दिया जा रहा था । इसी बाीच मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की मगरपारा मरारगली सिविल लाईन में एक लडकी व तीन लडके एक रूम में कुछ संदिगध परीस्थितियो में उपस्थित हैं की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आर एन यादव को अवगत कराकर निर्देश पर थाना सिविल लाईन पुलिस के द्वारा सूचना स्थल पर रेड किया गया थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के नेतृत्व में संदिग्ध लडके लडकी को रेड कर पकडा जो उस समय संदिग्ध परिस्थतियो में थे गवाहो के समक्ष पुछताछ में लडकी के आधार कार्ड के अनुसार मुंबई का होना पाया गया तो पुलिस को किसी बडे अपराध में संलिप्त होने की आशंका हुई पूदताछ करने पर 03 लडके 1 राजा शर्मा उर्फ दिपेश शर्मा 2ण् सुर्यकांत उर्फ मोनू पांडेय 3 अजय शुक्ला उर्फ शुभम शुक्ला ग्राहक के रूप में सामने आये एवं एक लडकी निवासी मुम्बई गलत कार्यो में संलिप्त रहने वाली पायी गई जो दैहिक व्यापार के लिये मुंबई से शुभम विहार कालोनी निवासी एक महिला द्वारा मार्च माह से लाना पाया गया हैं एक अन्य आरोपी विजय साहू एैसे लडकियो का गा्रहको से डील करता था एवं स्थान स्थान पर लाने ले जाने का कार्य भी करता था । इसके एवज में महिला एवं पूरूष को कमीसन भी मिलता था गाहको से पैसा लेकर लडकी कमीसन में देती थी व लडकियो के माध्यम से देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा हैं ।
सूचना पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक आर. एन. यादव निरीक्षक परिवेश तिवारी उपनिरी. ईशा ओगरे सउनि अवधेश सिंह प्र.आर. चंद्रकात डहरिया ,सुनीता अजगले आर. तदबीर ,जय साहू, के मरारगली मगरपारा के राजा शर्मा उर्फ दिपेश शर्मा के घर पर रेड किया गया जो दो महिला तीन पुरूष के साथ संदिग्ध परीस्थिति में मिले उक्त लडकियो को ग्राहको तक अपने साथी राजा शर्मा की कार से ग्राहको तक पहुचाता था , सुर्यकांत व अजय शुक्ला 1500/ रू पर लडकी का विजय साहू व लक्ष्मी शुक्ला कीमत वसूल किया करते थे । उक्त आरोपीगणो को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत गिरफतार किया गया हैं।