मुंगेली जिले में कोरोना मुक्त कराने हेतु कृत संकल्पित, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने ग्राम पंचायतो के सरपंचो को दिलाया संकल्प,,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

जिला मुंगेली को कोरोना मुक्त कराने हेतु कृत संकल्पित

मुंगेली,, कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने ग्राम पंचायत के सरपंचो से कहा है कि मुंगेली जिला में कोविड-19 संक्रमण से निपटने जिस तत्परता और एहतियात के साथ आप लोगों ने ग्राम पंचायत स्तर पर अपने गांव में संक्रमण को रोकने के लिये उल्लेखनीय कार्य किया है जिसके चलते मुंगेली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अभी तक शून्य थी लेकिन मुंगेली जिला मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम रामपुर में रुके प्रवासी श्रमिकों में से एक कोरोना संक्रमित मरीज ट्रेस हुआ है। इस संबंध में सभी अवगत हो कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी सुरक्षा के मानक नियमों का पालन किया जाना अति आवश्यक है , जैसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी प्रवासी मजदूरों के लिए सोशल डिस्टेंस के मानक के अनुसार रहने एवं सोने की व्यवस्था ,साफ-सुथरा भोजन , हैंड सैनिटाइजर या साबुन की व्यवस्था ,स्कूल या आवासीय परिसर में यदि हैंडपंप है तो उसे उस परिसर रहवासी के अलावा किसी अन्य ग्राम वासियों के लिए उपयोग में नहीं लाया जाना ,सभी प्रवासी मजदूरों के लिए मास्क की व्यवस्था, परिसर को साफ सुथरा रखा जाना , यूरिनल टॉयलेट की नियमित साफ-सफाई , नाली में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सभी श्रमिकों के लिए पृथक पृथक सोने की व्यवस्था , आदि प्रमुख है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर के संचालन में विशेष रूप से सतर्कता बरती जानी आवश्यक है , ताकि कोरोना संक्रमण को फैलाव को रोका जा सके । आप सभी के द्वारा अभी तक जिला प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था बनाने में यथोचित सहयोग मिलता रहा है, और आशा है कि आपसी समन्वय से हम सब मिलकर ग्रामवासियो की रक्षा एवं सुरक्षा का महत्वपूर्ण कार्य करते हुए जिला मुंगेली को कोरोना मुक्त कराने हेतु कृत संकल्पित रहेंगे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …