छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर:-17 साल की नाबालिक लड़की अपने घर में थी उसी दौरान आरोपी दिनेश बंसोड़पिता बाबूलाल बंसोड उम्र 27 वर्ष साकिन बंधवा पारा सरकंडा बिलासपुर ,जबरदस्ती घर के में घुसकर , नाबालिक लड़की की इज्जत लेनेबकी नियत से हाथ बांह पकड़कर खींचने लगा ,और मना करने पर प्यार करता हूं यदि,, मेरी नहीं होगी तो जान से खत्म कर दूंगा कहने लगा उसका रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में धारा 354 506 भादवी 12 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर लिया लिया गया , मामला कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल को दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड़ करने निर्देश प्राप्त हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती निमिषा पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा शनिप कुमार रात्रि के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ की कारवाही कर दी गई मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए रिपोर्ट लिखाने के महज 18 घंटों के भीतर आरोपी को पकड़ा गया और अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया दिनेश बंसोड़ पिता बाबूलाल बंसोड़ उम्र 27 वर्ष साकिन बंधवा पारा सरकंडा बिलासपुर के विरुद्ध पूर्वा अपराध के अनुसार धारा 452, 294,323, 306 ,34 भादवी अपराध में घटना दिनाँक 1/3/2020 से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी कि जा रसी
उक्त कार्यवाई करने में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रि सहायक उपनिरीक्षक शारदा सिंह प्रधान आरक्षक जितेश सिंह महिला रक्षक बबीता श्रीवास की अहम भूमिका रही