Breaking News

तख़तपुर शहर में युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने वाले ,नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

नशीली इंजेक्शन की बिक्री करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तख़तपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  तख़तपुर के ठाकुर देव मंदिर चौक के पास में अमित ठाकुर ,संतोष देवांगन ,आलोक पांडे ,दीपक ठाकुर तथा योगेश देवांगन द्वारा एक साथ मिलकर अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन के बिक्री कर रहे थे घटना स्थल पहुँचकर रेड कार्यवाही किया गया जो अमित ठाकुर के पास से भी रेकसोजेसिक इंजेक्शन 2 एम एल का 22 नग एविल 10 एमएम का 6 नग एविल 2 एमएल का 4 नग राजश्री एक बोरी जिसमे 100 पैकेट इंजेक्शन बिक्री रकम 1100 रु आरोपी संतोष के कब्जे से रेकसोजेसिक इंजेक्शन 2 एमएम का 19 नग एविल 10 10 एमएल का 5 नग एविल 2 एमएल का 3 नग ,आलोक पांडे के कब्जे से रक्सोजेसिक इंजेक्शन 2ml का 18 नग एविल 10ml का 6 नग तथा वेल 2ml का 5 नाम बिक्री रकम ₹1300 दीपक ठाकुर के कब्जे से रक्सोजेसिक इंजेक्शन 2ml का 19 एविल 10ml का 5 नग तथा एविल 2 एमएल का 6 नग विक्री रकम 1500 रु एवं योगेश देवांगन के कब्जे से रेकसोजेसिक इंजेक्शन 2ml का 20 नग तथा 10ml का 5 नग तथा एविल 2 ml का 4 नग बिक्री रकम 1200 रु कुल 98 नग रेकसोजेसिक इंजेक्शन एविल 10ml का 27 नग तथा 2 ml का 22 नग विक्री रकम कुल 6400 रु मिला जिसे जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है जो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यालय पेश किया गया जहां अरोपियों को ज्युसिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल  के साथ पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …