Breaking News

एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशसन पर 2 घंटे में की गई बेवजह सड़को ,मोहल्ले में भीड़ करने व वाले डेढ़ दर्जन पर एफआईआर दर्ज,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105887)

2 घंटे में की गई डेढ़ दर्जन एफआईआर, शाम में बेवजह लग रही थी सड़कों व मोहल्लों में भीड़

एसपी अग्रवाल के दुकानदारों से अपील- कराएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालने और जागरूक करने लगाएं सूचनात्मक बोर्ड

बिलासपुर:-लॉकडाउन के बावजूद शाम के समय बड़ी संख्या में लोग सड़कों और गली-मोहल्लों में भीड़ लगाते नजर आ रहे थे, जिसे लेकर आईजी दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने कड़ाई बरतने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद गुरुवार की शाम से ही पुलिस ने कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है. शाम 2 घंटे के भीतर ही पुलिस ने डेढ़ दर्जन एफआईआर भी दर्ज की है. जिसके बाद से बेवजह घूमने वालों में खलबली मच गई है. एएसपी ओपी शर्मा के मुताबिक बेवजह घूमने वालों पर धरा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है. इसके अलावा एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अपील करते हुए चेतावनी भी दी है, कि अगर इसका उल्लंघन करते कोई दुकानदार दिखा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा एसपी अग्रवाल ने दुकानदारों से यह भी अपील की है कि वे लोग दुकानों के बाहर बोर्ड और फ्लैक्स भी लगाएं, जिसमें लोगों को कोरोना से बचने व जागरूकता के सन्देश लिखे हों.

इन थानों में दर्ज की गई एफआईआर-

गुरुवार की शाम 15 एफआईआर धारा 188 के तहत की गई है. जिसमें तोरवा में गणेश प्रसाद वर्मा के साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ, कोतवाली में अजय इगोले व 2 अन्य के खिलाफ, सिरगिट्टी में विनोद सारथी के खिलाफ, मस्तुरी में भारत कुर्रे के खिलाफ, तखतपुर में कार क्रमांक सीजी 28 ई. 3722 के चालक के खिलाफ, सिविल लाइन में लक्ष्मण सोनी, वेदप्रकाश साहू, अतुल डोंगरे, शेख हजुरुद्दीन, सज्जाद खान, रिजवान अली, मुकीम खान, अभिषेक दुबे के खिलाफ और सरकंडा में झानू साहू व दीप सिंह ठाकुर के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है. इसमें से कुछ के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत भी अपराध दर्ज किया गया है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …