सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियमों का पालन कराने निकली 2 उड़नदस्ता की टीम
लॉकडाउन का पालन कराने थाने की पुलिस भी जुटी, एक दिन में 279 प्रकरण बनाए गये
बिना मास्क घूमने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और सार्वजनिक स्थल पर थूकने वालों पर फ़्लाइंग स्क्वायड रख रही है
बिलासपुर:-लॉकडाउन और धारा 144 का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस व नगर निगम की उड़नदस्ता की 2 संयुक्त टीम बनाकर रवाना कर दी गई है. यह टीम बाजार और सड़कों पर लगातार नजर रख रही है. इनका काम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों, बिना मास्क सड़क पर घूमने वालों, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों पर नजर रखना और कार्रवाई करना है. इसके अलावा थानों की पुलिस भी अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है. इस दौरान थानों में एक दिन के भीतर 279 प्रकरण भी बनाये गये हैं, यह प्रकरण उनके खिलाफ बनाये गये हैं, जो कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, बिना मास्क पहने घूम रहे थे, सार्वजनिक स्थलों में गंदगी फैला ढ़हे थे. ज्ञात हो कि आईजी दीपांशु काबरा, एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने शहर की स्थिति का जायजा लिया. जिसमें यह बात सामने आयी कि बार-बार समझाइश देने के बाद भी लोग, दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे, बिना मास्क लगाए घूम रहें हैं. इन सबकों देखते हुए नगर निगम और पुलिस ने 2 संयुक उड़नदस्ता टीम तैयार की है. जिनका काम केवल इसी सब पर नजर रखना और कार्रवाई करना होगा.
फ़्लाइंग स्क्वायड द्वारा की गई कार्रवाई-240
सिविल लाइन थाना-45
तोरवा। -25
तारबाहर। 22
सिरगिट्टी 15
कोतवाली। 40
अब तक गई कार्रवाई,कार्यवाही जारी है
गली-मोहल्लों में भी रखी जाएगी नजर-
यह बात भी देखने को मिल रही है कि सड़कों और बाजार में ही लोग मास्क पहनकर निकल रहे हैं, जबकि गली-मोहल्लों में लोग बिना मास्क लगाए अभी भी घूम रहे हैं. इसे देखते हुए एएसपी ओपी शर्मा ने थानेदारों और पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देश दिए हैं कि इस पर भी नजर रखी जाए और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करें.