छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर,मस्तुरी:-थाना मस्तुरी के ग्राम जोरवा पाठरताल में लाग डाउन में पुलिस की ब्यस्तता का फायदा उठाकर अपराधी तत्व के लोग चोरी की घटना कारित किये जिसे पर को प्रार्थी साधु रामसिंह निवासी जोरवा पत्थर ताल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे पास 24 बकरी बकरा था जिसे रख का पालन करता था ,घर के बाजू बकरी रखने की कोठा बनाया हु बकरी बकरा चराकर गिनती कर बकरी बकरा को कोठा में सुरक्षित टीन का दरवाजा बंद कर रखा था, जिसे कोई अज्ञात ब्यक्ति रात्रि में 8 बकरी कीमती करीबन 40000 रु का अज्ञात चोरन चुरा कर ले गया,, दिन पहले मोबाइल से बकरी खरीदने की बात करते थे,,उन्हें बेचने के लिए जिद कर रहे थे,,जिनके कारण से चिल्हाटी निवासी दोनो ब्यक्ति के ऊपर बकरी चोरी करने का पूरा संदेह पर मस्तुरी थाना में शिकायत दर्ज कराया,पुलिस धारा 457,,380 कायम कर विवेचना में लिया गया,,इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबिर सक्रिय किया गया था इस दौरान 2 संदेही संदिग्ध अवस्था मे उसी गांव में घूमते पाए गए जहाँ पुलिस टीम द्वारा पूछ ताछ किये जाने पर संतोषजनक जवाब नही दिये जिन्हें शक्ति से पूछताछ नजराने पर वे लोग बकरी चोरी करना स्वीकार किया गया ,जिनके कब्जे से चुराई गयी दो बकरी बरामद की गई तथा शेष बकरी को काटकर बेच कर बिक्री का रकम खर्च कर देना बताये, जप्त बकरियों को अस्थाई सुपुर्द नामा प्रार्थिय को दिया गया दोनो आरोपी राजा मोहम्मद पिता करिया मोहम्मद उम्र 46 वर्ष निवासी चिल्हाटी,आलम अली पिता मोहर्रम अली31 साल निवासी चिल्हाटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यालय रिमांड पर पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी फैजुल साह नेतृत्व में हेमसागर पटेल,आर कमलेश्वर शर्मा, मिथलेश सोनी, धर्मेंद्र साहू,विनोद केवट का सराहनीय भूमिका रही।