Breaking News

25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस

मंुगेली 24 मई 2020// राज्य शासन के दिशा-निर्देशो के अनुरूप झीरम घाटी मे नक्सल हिंसा के शिकार हुये प्रदेश के वरिष्ठ नेताओ सुरक्षा बलो के जवानो और विगत वर्ष नक्सल हिंसा के शिकार हुये सभी लोगो की स्मृति मे 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप मे मनाया जाएगा। इस वर्ष कल 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप मे मनाया जाएगा। जहां राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने हेतु प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों मे 25 मई को शहीदो की स्मृति मे दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसी तारतम्य मे मुंगेली जिले मे भी कल 25 मई को प्रातः 11 बजे शहीदो की स्मृति मे 2 मिनट का मौन धारण कर राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने हेतु शपथ ली जाएगी। इस हेतु कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी जिला स्तरी अधिकारियो को कल 25 मई को प्रातः 10.50 बजे मनियारी सभा कक्ष मे उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …