छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
आगामी मानसून के पूर्व बाढ़ राहत, प्राकृतिक आपदा से बचाव और राहत व्यवस्था के संबंध में अपर कलेक्टर ने ली बैठक
मुंगेली//कलेक्टर डाॅ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देशानुसार जिले में आगामी मानसून के पूर्व बाढ़ राहत, प्राकृतिक आपदा से बचाव और राहत व्यवस्था के संबंध में अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वर्षा ऋतु के मद्देनजर बाढ़ आपदा से निपटने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होने जिले में प्रवाहित मनियारी और आगर नदी से आंशिक प्रभावित एवं चिन्हांकित ग्रामों की जानकारी रखने, नदी के तट पर बसे ऐसे गांव का सर्वे कर प्रभावित होने वाले गांवों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुये सभी वर्षामापी यंत्रो का संधारण कर इस संबंध मे जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने साथ ही तहसील स्तरों पर बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा प्रभारी अधिकारियो की नियुक्त करने के निर्देश दिये । इसी तरह उन्होने आगामी मानसुन में पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता हेतु सभी कुओं, हैंड पम्पों आदि में ब्लीचिंग पाउडर डालकर क्लोंरिनेशन करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये । उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नालियों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये । बैठक मे उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया कि वे सम्भावित बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में खुले एवं असुरक्षित तारांे का देखरेख करनेे तथा खराब ट्रांसफार्मरो को बदलने के निर्देश दिये। इस अवसर लोकनिर्माण के कार्यपालन अभियन्ता, विद्युत विभाग के कार्यपालन अधिकारी, सभी तहसीलो के तहसीलदार और मौसम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।