छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नवपदस्थ कलेक्टर श्री एल्मा ने सम्हाला कार्यभार
मुंगेली// मुंगेली जिले मे नवपदस्थ कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा आज 28 मई को अपरान्ह मे कार्यभार सम्हाल लिया। नवपदस्थ कलेक्टर श्री एल्मा 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व श्री एल्मा नारायणपुर जिले के कलेक्टर थे । अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने और मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने पुष्प भेंट कर नवपदस्थ कलेक्टर श्री एल्मा का स्वागत किया । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डाॅ. आराध्या कमार भी मौजूद थी।