छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नाबालिक लड़की के साथ अपहरण कर छेड़खानी करने वाला आरोपी चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे,,
बिलासपुर :-सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाबालिग लड़की उम्र 17 वर्ष की मां के द्वारा थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई की नाबालिक लड़की को आरोपी लाल साहू उर्फ जितेंद्र साहू पिता मनोज साहू उम्र 21 साल साकिन अटल आवास का वाटर नंबर 17 चिंगराजपारा बिलासपुर बहला-फुसलाकर अपरहण कर ले गया है ,रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में धारा 363 भादवि 8,12 पोक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड़ करने निर्देश प्राप्त दिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती ।निमिषा पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा शनिप कुमार रात्रे वके द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी, गई मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए सरकंडा पुलिस द्वारा महज 24 घंटो के भीतर आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया और अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गौरतलब है पूर्व में आरोपी लाला साहू उर्फ जितेंद्र साहू पिता मनोज साहू उम्र 21 साल साकिन अटल आवास चिंगराज पाराथाना सरकंडा बिलासपुर के द्वारा उक्त बालिका के साथ अपहरण कर छेड़खानी किया था, जिसके रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध पूर्व भी थाना सरकंडा के अपराध धारा 354 ,363 भादवी 8,12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध था जिसमें घटना दिनांक 10 /4/ 2020 से फरार था इसके लगातार पतासाजी की जा रही थी, आरोपी को दोनों प्रकरणों में विधि अनुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ,,
प्रकरण की कार्रवाई में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे शारदा, सिंह ,आर मुरलीधर भार्गव, अतुल्य कुमार सिंह महिला आरक्षक बबीता श्रीवास की अहम भूमिका रही।
ISB24NEWS Online News Portal

