रायपुर:-छत्तीसगढ के प्रथम मुख्य मंत्री अजीत जोगिंके निधन से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी,,
जोगी जी का श्री नारायणा अस्पताल में 20 दिन से इलाज चल रहा था आज फिर से कार्डियक अरेस्ट आने से दोपहर 3:30 बजे निधन ही गया 74 साल के उम्र में भरे पूरे परिवार को छोड़ कर चला बसा ,,जोगी जी गंगा इमली खा रहे थे तभी बीज गले फस गया था उसी समय अटैक भी आया था तब से अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था,,जो आज अंतिम सांस श्री नारायणा अस्पताल ।में लिया,,
जोगी जिनका जन्म 29 अप्रेल 1946 में बिलासपुर के पेंड्रा में हुआ था पुुुरा नाम अजीत कुमार जोगी है,,पढ़ाई पूरा कर 1968 में upsc में सफल हुए औऱ ips बने थे ,तब रायपुर और सहडोल में 14 वर्ष तक कलेकटर रहे 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य बन तब अजित जोगी छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे इस तरह रे राजनीतिक सफर चलता रहा ऐसा करवट लिया आज अजीत जोगी हमारे बीच मे नही रहे जो प्रदेश को एक कुशल नेतृत्व करने वाले नेता खो दीया जो कि एक राजनीतिक ,काफी छती पहुँचा है।
Check Also
Meet single black guys seeking white ladies
🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …