छग ब्यूरो चीफ बेनेट(7389105897)
क्वारेंटाइन सेंटर मे गंुजी किलकारिया
श्रीमति अनिता साहू ने स्वस्थ्य बच्चे को दिया जन्म
मंुगेली 30 मई 2020// नोवेल कोरोना वैश्विक संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले मे स्थापित 1487 क्वारेंटाइन सेंटर के माध्यम से प्रवासी श्रमिको को अस्थाई आश्रय, भोजन सुविधा , चिकित्सा सुविधा , पेयजल आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इनमे से एक सेंटर है विकास खण्ड मुंगेली के क्रमांक 2 शासकीय पूर्व विद्यालय निरजाम भी, जहां प्रवासी श्रमिक अनिल साहू की पत्नी ने आज एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया । बच्चे के पैदा होते ही क्वारेंटाइन सेंटर निरजाम मे किलकारिया गुजने लगी।
श्री अनिल साहू जीविकोपार्जन के लिए सह परिवार लखनऊ गए हुए थे, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए लागू लाॅकडाउन मे उनके रोजी-रोटी को बंद करा दिया गया था। जिसके फलस्वरूप वह रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गये । लाॅकडाउन मे उनके पास लखनऊ से वापस आने के लिए पैसे नही थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कर श्रमिको को लाने का इंतजाम किया । जिसके फलस्वरूप वह अपने गृह जिला वापस आ पाये । कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर वह सह परिवार विगत 10-11 दिनो से निरजाम स्थित क्वारेंटाइन सेंटर मे खुशी-खुशी रहकर क्वारेेंटाइन की अवधि को पुरा कर रहा है। इसी दरमियान क्वारेंटाइन सेंटर मे श्री अनिल साहू की गर्भवती पत्नी श्रीमति सुनिता साहू ने आज स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया । बच्चे के जन्म होने से क्वारेंटाइन सेंटर मे किलकारिया गुज उठी । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमति सुकृता शिवारे ने उनके नवजात बच्चे के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि इसमे खास बात यह है कि क्वारेंटाइन सेंटर मे जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ है ।