Breaking News

सगे भाइयों में संघर्ष,, छोटे ने कर दी बड़े भाई की हत्या

छग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105898)

दो सगे भाइयों में संघर्ष,, छोटे ने कर दी बड़े भाई की हत्या

मिनीबस्ती जरहाभाठा में दो सगे भाईयो के बीच विवाद में ईलाज दौरान बडे भाई की मृत्यू।
सिविल लाईन पुलिस ने गंभीरता से कार्य करते हुये तत्काल आरोपी की गिरफतारी की।
दोनो भाईयो ने थाना में एक दुसरे के खिलाफ मारपीट की रिर्पोट लिखाया था।
सिविल लाईन पुलिस ने जानकारी बाद तत्काल मृतक को ईलाज वास्ते भर्ती कराया था ।
पत्नी को मारपीट गाली गलौच करना विवाद का कारण था।
विवाद दौरान आरोपी ने बेसबाल बेट से मृतक के पेट में वार किया था ।
आरोपी आदतन बदमाश हैं,जिसके विरूध सिविल लाईन में कई अपराध दर्ज हैं
पेट में अंदरूनी चोट से मृतक का जिला अस्पताल में ईलाज दौरान फौत ।
आरोपी छोटे भाई ने बीती रात स्वंय आकर पहले मृतक बडे भाई के विरूध मारपीट का रिर्पोट लिखाया ।
आरोपी घटना में प्रयुक्त बेसबाल बेट सहित गिरफतार ।

बिलासपुर सिविल लाइन से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29.-30 .05.2020 की दरमियानी रात मिनीबस्ती जरहाभाठा में दो भाईयो धर्मेद्र टंडन एवं जितेंद्र टंडन के बीच घर में पत्नी के साथ नशे में मारपीट गाली गलौच करने की बात को लेकर आपस में विवाद होने के परिणाम स्वरूप दोनो भाईयो में मारपीट हुआ जिस पर जितेंद्र टंडन के द्वारा रात में ही आकर रिर्पोट दर्ज कराया गया लेकिन धर्मेद्र टंडन के द्वारा रात में थाना नही आ सकने के कारण दूसरे दिन रिर्पोट दर्ज कराया गया तत्काल सिविल लाईन पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जंहा ईलाज दौरान दिनांक 30.05.2020 के शाम को पेट में अंदरूनी चोट के कारण धमेद्र टंडन की मृत्यु हो गई तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारीयो को सिविल लाईन पुलिस के द्वारा दी गई एवं उनके निर्देश पर तत्काल आरोपी जितेंद्र टंडन की विधिवत गिरफतारी कर ली गई हैं।
कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन परिवेश तिवारी के अलावा उप निरीक्षक श्याम लाल गढेवाल, प्रआर .280 चंद्रकांत डहरिया ,आरक्षक जय साहू,व संजीव जांगड,े रवि कोमल, का सराहनीय योगदान रहा ।

मृतक:- धमेंद्र टंडन उर्फ मुकरू पिता अवधराम टंडन उम्र 26 साल निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा बिलासपुर छ0ग0
आरोपी:- जितेंद्र टंडन उर्फ केहरू पिता अवधराम टंडन उम्र 24 साल निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा बिलासपुर छ0ग0(आदतन गुंण्डा बदमाश थाना सिविल लाईन)
जप्ती:- एक बेसबाल बेट एवं खून लगे हुये कपडे ।

मृतक:- धर्मेंद्र टंडन

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …