Breaking News

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7379105897)

     विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई

मंुगेली 30 मई 2020// मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंर्तगत 31 मई 2020 विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020 की थीम protecting youth from industry manipulation and preventing them from tobacco and nicotine use है ।
प्रदेश मे कोराना महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार की सामुहिक कार्यक्रम नही किया जाएगा। विश्व तंबाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा 2003 का प्रभावी क्रियान्वयन एवं तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को विशेषकर बच्चों एवं युवाओ को जागरूक किया जाएगा। सामाजिक स्थलो पर धुम्रपान किये जाने, 18 वर्ष से कम उम्र को तंबाकू उत्पाद बेचे जाने और शिक्षण संस्थानो के सौ गज की परिधि मे तंबाकू उत्पादो का विक्रय करने पर कोटपा एक्ट अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि धूम्रपान करने से फेफडे पर विपरित प्रभाव पडता है। इसी तरह गुटखा एवं तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थानो पर थुकने से कोरोना महामारी (कोविड-19) फैलने व संक्रमण का खतरा बढ जाता है। इस हेतु उन्होने आम जनता से धूम्रपान न करने की अपील की है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …