जिले के प्रवासी श्रमिकों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से विकासखण्ड मुख्यालय तक पहुचाने के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7399105897)

जिले के प्रवासी श्रमिकों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से विकासखण्ड मुख्यालय तक पहुचाने के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

मुंगेली// कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन घोषित किया गया है। लाॅकडाउन होने के कारण मुंगेली जिले के श्रमिक अन्य राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पहुॅच रहे है। कलेक्टर श्री पी. एस एल्मा ने जिले के प्रवासी श्रमिकों को बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से बस के माध्यम से संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय तक पहुॅचाने के लिए रोस्टरवाइज ड्यूटी लगाई है। इसी तारतम्य मे उन्होने 1 जून के लिए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री आर. के . मिश्रा मोबाईल नंबर 9425281234, 2 जून के लिए सर्वे उपसंभाग मुंगेली के अनुविभागीय अधिकारी श्री एम.के.नेमा मोबाईल नंबर 9425675030, 3 जून के लिए जल संसाधन उपसंभाग लोरमी के अनुविभागीय अधिकारी श्री ए.एम.कुरैशी मोबाईल नंबर 9425675030 और 4 जून के लिए प्रभारी आबकारी अधिकारी मुगेली श्री आर.एस.राठौर 9993030117 की ड्यूटी लगाई गयी है। इसी क्रम मे 5 जून के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भारद्वाज मोबईल नंबर 9425542500, 6 जून के लिए जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री एस. आर. लहरे मोबाईल नंबर 942520917, 7 जून के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.के.केडिया मोबाईल नंबर 942551719, और 8 जून के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप मोबाईल नंबर 9826387847 की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 9 जून के लिए उप संचालक कृषि श्री दिनेश कुमार ब्योहार मोबाईल नंबर 9424173180 एवं 10 जून के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें मोबाईल नंबर 9424295756 तथा 11 जून के लिए उप वनमण्डलाधिकारी श्री सुनील कुमार बच्चन की ड्यूटी लगाई गई ह

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …