तखतपुर के सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव की रही धूम

छ ग ब्युरो चीफ पी नेनेट

तखतपुर के सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव उच्चतर माध्यमिक शाला का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘अभिव्यक्ति’ का आयोजन सांस्कृतिक भवन में किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव आशीष सिंह ठाकुर थे जबकि अध्यक्षता जितेंद पांडेय  ने की।

          तख़तपुर के सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव  कार्यक्रम ‘अभिव्यक्ति’ का आयोजन 18 फरवरी को  सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से आशीष सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छिपी हुई प्रतिभाएं उभरकर सामने आती है।इस आयोजन में आकर मुझे खुशी हो रही है।सभी की प्रस्तुति बहुत ही आकर्षक है।विद्यालय को किसी भी प्रकार का सहयोग जब भी आवश्यकता होगी मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य जितेंद पांडेय ने कहा कि महंगे स्कूलों के बीच मे सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव स्कूल मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अच्छा काम कर रहा है।आज का यह कार्यक्रम बहुत ही मन मोहक है।विद्यालय के इस आयोजन से मांगे स्कूलों के कार्यक्रम कही भी उन्नीस नही है।

कार्यक्रम का आरंभ में सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर  किया गया।इसके पश्चात अतिथितयो का स्वागत और स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत हुआ।नमो नमो शिव शंकरा में नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ और सिलसिला आगे बढ़ता रहा।बीच बीच मे अतिथियों के आशीर्वचन से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ता रहा। सेवेंटी प्लस स्कूल का स्नास्कृतिक कार्यक्रम लोक संगीत , सहित क्लासिकल ,वेस्टर्न, भांगड़ा ,आदि पर नृत्य के साथ संविधान के मौलिक अधिकार पर आधारित नाटक ने लोगो को बांधे रखा।सभी पलको और के द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया जाता रहा ।मुख्य अतिथि आशीष सिंह ठाकुर प्रतिभागी बच्चो के साथ फोटो सेशन कराकर उनका और आयोजको के उत्साह को बल देते रहे।अतिथियों में घनश्याम शिवहरे , गरीबा यादव, शरद चंद्रा , अभिषेक सेमर ,यावेंद्र सिंह बैस अकील रिजवी टेकचंद करड़ा ,मंजीत सिंह चंचल ,बृजपाल सिंह हुरा ,ललित यादव, हेमंत खरे , अवधेश शुक्ला, बसंत कश्यप ,अनिल सुक्ला , अरुण सुक्ला सुभम पाण्डे, सूरज साहू ,गुलाम रशूल खानउपष्टित रहे।जबकि विद्यालय की ओर से संचालन अशोक निषाद,शमा खान,आदित्य मिश्रानेकी तो ,स्वागत भाषणशाम खान,ने दिया आभार प्रदर्शन शशि मिश्रा प्राचार्य ने किया। इनकेअलावा बसंत कश्यप, राकेश मिश्रा ,शशि मिश्रा, अभिषेक सेमर, गुलाम रसूल खान अशोक निषाद आदित्य मिश्रा प्रहलाद तिवारी विकास द्विवेदी जुलेखा खान शाम खान, कविता माहणा, उपष्टित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …