छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
आयुर्वेदिक दवाओ का काढा कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इम्न्युनिटी बढ़ाने मे साबित हो रहा है कारगार
मुंगेली,, वर्तमान मे वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी मे जिला प्रशासन द्वारा जहाॅ एक ओर क्वारेंटाइन सेंटर मे अस्थाई रूप से प्रवासी श्रमिको को नियमित व्यायाम, योगासन, मेडिटेसन कराया जा रहा है, वही दुसरी ओर उन्हे आयुर्वेदिक दवाओ का काढा बनाकर पिलाया जा रहा है । कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इम्न्युनिटी बढाने काढा का सेवन अमृत के समान सिद्ध हो रहा है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार आयुर्वेद उपायों से कोराना वासरस से जंग जीतने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । जिले के कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की पहल पर जिले मे स्थापित क्वारेंटाईन सेंटरों में प्रवासी श्रमिको का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उन्हे व्यायाम, योगासन, मेडिटेसन भी कराया जा रहा है। इसके अलावा क्वारेंनटाईन सेंटरो में काली मीर्च ,सांेठ, दाल चीनी, तुलसी पत्ता, हल्दी आदि के संमिश्रण से तैयार काढा पिला कर प्रवासी श्रमिको मेे रोग प्रतिरोध क्षमता को बढाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप प्रवासी श्रमिक सामान्य सार्दी, खासीं, बुखार आदि की बीमारी से स्वस्थ हो रहे
- कोरोना पाॅजिटिव के 40 मरीज अब तक स्वस्थ
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से आज 28 मरीज हुए डिस्चार्ज
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर मे बेहतर ईलाज के फलस्वरूप मुंगेली जिले के 28 कोरोना पाॅजिटिव मरीज आज स्वस्थ हो गये है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर मे ईलाज के बाद ठीक होने पर उन्हे छुट्टी दे दी है । इन मरीजो को मिलाकर अब तक 40 मरीज स्वस्थ हो गये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेदवें ने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीज प्रवासी श्रमिक है। गांव मे स्थित क्वारेंटाइन सेंटर ठहरे हुए थे। इसी दौरान उनका सेम्पल लेकर जांच कराये जाने पर उनमे कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे। इन मरीजो को एम्स रायपुर मे भर्ती करा कर ईलाज किया गया । नौ-दस दिन के सघन ईलाज मे मरीज ठीक और स्वस्थ हो गये है।