छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
प्रार्थिया निवासी जुनापारा ने चौकी आकर लिखित आवेदन दी की ये अपनी छोटी बहन के साथ दिनांक 18 / 02/ 2019 को साप्ताहिक बाजार जूना पारा सब्जी भाजी लेने गई थी । शाम करीबन 5 :30 बजे सब्जी खरीद रही थी की उसी समय, गांव का ही जयलाल कुमार जायसवाल पिता गौतम जायसवाल उम्र 24 वर्ष साकिन जूना पारा एवम रोहित गोड़ पिता जैतराम गोड़ उम्र 31 वर्ष साकिन चोरहा सिंघनपुरी ने बुरी नियत से छेड़ छाड़ करने लगे प्रार्थिया के मना करने पर इसके हाथ- बांह को पकड़ कर खिंचने लगा , इसके पूर्व भी ये लोग इस प्रकार के हरकत कर चुके है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 354 ,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ! दौरान विवेचना उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा तत्काल अभिरक्षा में ले कर पूछ ताछ किया गया। जो जुर्म करना स्वीकार करने पर आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शरद चंद्रा , प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह , आरक्षक रामकुमार साहू, तीलेन्द्र श्रीवास चौकी जुनापरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा