सांसद श्री अरूण साव ने कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारीयो सें की चर्चा

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
सांसद श्री अरूण साव ने कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारीयो सें की चर्चा
मुंगेली 06 जून 2020// बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अरूण साव ने आज मुंगेली कलेक्ट्रोरेट स्थित कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ चर्चा की। चर्चा में उन्होने जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव एवं नियंत्रण के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुऐ बताया कि जिले को एक सक्षम और अनुभवी टीम लीडर प्राप्त हुआ है जिनकी कार्य क्षमता तथा सभी अधिकारीयों के सहयोग से जिले में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा रहा है। उन्होने ऐसी विकट परिस्थिति में सभी अधिकारियों के सहयोग तथा समर्पण भावना के साथ काम करनें के लिए सभी अधिकारियों को बधाई एंव शुभकामायें दी। उन्होंने कोरेन्टाइन सेन्टरों में भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य चेकअप, साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विकासखण्ड मुंगेली के धनगांव में पानी की समस्या, श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से काम, व्यापारीयों को बेवजह परेशान, शासकीय नजूल जमीन आदि के संबंध में चर्चा कर निराकरण करने कहा गया।
चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम तथा पाॅजिटिव मरीजों के लिए उपचार के संबंध में संक्षेप में जानकारी दी। कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि जिले में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 100 बिस्तर कोविड -19 अस्पताल बनाया गया है जिसमें 5 वेन्टिलेटर मशीन के साथ-साथ डाक्टर की टीम तैनात की गई है, उन्होने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर से ईलाज के बाद ठीक हुये मरीजांे को जिले में 14 दिन के लिए क्वारेंटाईन में रखा जाता है जिसके लिए विकासखण्ड मुंगेली के रामगढ में क्वारेंटाईन अस्पताल बनाया गया है जहाॅं स्वास्थ्य टीम के कर्मचारियों द्वारा नियमित चेकअप किया जाता है। इस अवसर पर जिले के नगर पालिका अध्यक्ष श्री संन्तुलाल सोनकर, जिला पंचायत के मुख्यकार्यापालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, वनमडण्लाधिकारी श्री कुमार निशांत, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …