छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर:-मुखबिर से सूचना मिली कि एक पुरुष एक महिला एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 10 au 1636 में थाना सिपत क्षेत्र के ग्राम करमा एवं मंजूरपहरी में जाकर वहां के किराना दुकान बर्तन दुकान मेडिकल दुकान हार्डवेयर दुकान कपड़ा दुकान नई दुकान आदि दुकानदारों को अपने आप को पुलिस के बड़े अधिकारी बताकर महामारी कोरोना वायरस में चेकिंग के लिए आए हैं आप लोग मार्क् नहीं लगाए हैं सोशल डिस्टेंसिंग स का पालन नहीं कर रहे हैं कह कर अवैध वसूली की जा रही है कि सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिसमें आशीष पांडे तथा महिला नूपुर शर्मा एवं प्रार्थी दुकानदार कुमार साहू के रिपोर्ट उक्त आरोपी आशीष पांडे तथा महिला नूपुर शर्मा के विरुद्ध अपराध धारा 419 /420 /34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है ,इस प्रकार आरोपीगण द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्मा एवं मंजूर पहरी के व्यवसाई प्रार्थी शिवकुमार साहू किराना दुकान से दो हजार रमेश साहू हार्डवेयर दुकान कर्म से 1000 भरत सिंह किराना दुकान से ₹600 प्रदीप कुमार पटेल का मोबाइल दुकान से 1000 रामेश्वर साहू से रविशंकर नाई दुकान 500 राजू गुप्ता हार्डवेयर दुकान से 1000 नरेंद्र साहू किराना दुकान से 500 इस प्रकार 8100 रु दुकानदारों के दुकान में जाकर दुकानदारों को पुलिस अधिकारी है आए हैं जिसमें आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं मास्क का नहीं लगाए हैं जुर्माना करना है डरा धमका कर अवैध वसूली करना पाया गया ,जो आरोपियों के कब्जे से डरा धमकाकर ठगी करके द्वारा दुकानदारों से प्राप्त किए नकदी रकम ₹81 00 मामले में जप्त किया गया है ,तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जहां में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को भी मामले में जब तक जांच की जा रही है।