Breaking News

सरगुजा जिले में गुरू तुझे सलाम कैम्पेन शुरू.

छग ब्यूरो रिपोर्ट

जिले में गुरू तुझे सलाम कैम्पेन शुरू….

उदयपुर(सरगुजा)….कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियां के बीच छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ कार्यक्रम के माध्यम से विधार्थियों की ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल शिक्षा अभियान ने ‘‘गुरू तुझे सलाम‘‘ कैम्पेन की शुरूआत की है। सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के उदयपुर संकुल मे संकुल स्तरीय आयोजन आज से प्रारम्भ हो गया। इसमें ब्लॉक उदयपुर के उदयपुर संकुल समन्वयक श्री भीरेंद्र सिंह ने अपने संकुल के सभी शिक्षकों के साथ उनके ‘‘अहा मूमेन्ट‘‘ बॉटा गया। जिसमे संकुल के शिक्षकों श्री दुर्गेश सोनी , कु. अंजली सरिता बड़ा,श्रीमती गीता रवि , कु.मंजूषा लकड़ा आदि ने अपने “अहा“मोमेंट को बतलाया अगले चरण में संकुल स्तरीय से उत्कृष्ट ‘‘अहा मूमेन्ट‘‘ 13 जून को, विकासखण्ड़ के उत्कृष्ट ‘‘अहा मूमेन्ट‘‘ 16 जून 2020 को, जिला स्तर पर होगा।
यह कार्यक्रम 11 जून 2020 से आरम्भ होकर 23 जून तक चलेगा। विद्यार्थियों के लिये इसी प्रकार संकुल स्तर से राज्य स्तर तक क्रमश: 13,16,18 व 20 जून का तथा पालकों के लिये क्रमश: 16,18,20 व 23 जून का दिन निर्धारित किया गया है उल्लेखनीय है कि गुरू तुझे सलाम कैम्पेन उन शिक्षकों को आभार व्यक्त करने के लिये चलाया जा रहा है जिन्होने हमारे-आपके जीवन में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूरे राज्य में सभी संकुलो से लेकर राज्य स्तर तक वेबसाइट के माध्यम से गुरू तुझे सलाम कैम्पेन चलाया जायेगा। इस कैम्पेन मे विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा शिक्षक के विषय में, शिक्षकों को अपने शिक्षकीय जीवन की महत्वपूर्ण घटना के विषय में तथा पालकों को अपनी शाला मे आगामी योजना और शिक्षा के विषय मे दो मिनट बोलना है। ये दो मिनट उनके ‘‘अहा मूवमेन्ट’’ के रूप में उनके मन में दर्ज होंगे। यह कैम्पेन संकुल स्तर, विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक स्तर पर चयनित प्रतिभागी को उच्च स्तर पर शामिल होने का अवसर मिलेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …