आरंग/ चंदखुरी:-सवारी से भरी बस ओवरटेक करने के चक्कर मे नेशनल हाईवे 53 पर आरंग के पास सरायपाली से रायपुर जा रहे तेज रफ्तार बस ट्रक से जा टकराई .टक्कर इतना जबरदस्त था. कि हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मृतक में 4 महिला एक पुरुष बताई जा रही है ।वहीं पर 34 लोगों के घायल होने की खबर हाहाकार मच गई है तेरा घायलों का इलाज आरंग के अस्पताल में हो रहे वहीं करीब 15 घायल अंबेडकर अस्पताल और एक घायल का इलाज रामकृष्ण केयर अस्पताल में हो रहा है जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी गीत ट्रेवल्स की बस रायपुर की तरफ आ रही थी बुधवार दोपहर आरंग के पास बस क्रमांक सीजी 06 जीके 4440 आगे चल रही ट्रक से भिड़ गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवती तानिया सलूजा नम्रता पटेल की मौके पर ही मौत हो गईवहीं नेपाल राणा योगिता साहू को अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया 60 वर्ष की महिला उर्मिला पटेल ने रामकिशन अस्पताल में दम तोड़ा
Check Also
भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …